जयन्त प्रतिनिधि:
कोटद्वार : वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटे जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। कहा कि कुछ माह पूर्व हुए नगर निगम के चुनाव में कई लोगों के वोटर लिस्ट से नाम गायब थे। ऐसे में प्रशासन को गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
मंगलवार को कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रहा है। कहा कि चुनाव आयोग संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ कर वोटर लिस्ट से नाम कटवा रहा है। उन्होंने विगत चुनाव में कोटद्वार से दस हजार लोगों के नाम काटे जाने का आरोप लगाया। कहा कि अकेले शिब्बूनगर वार्ड से सात सौ वोटरों के नाम काट दिए गए। कहा कि उन्होंने मेरा वोट-मेरा अधिकार अभियान के तहत चार सौ घरों के साक्ष्य जुटा लिए है। इस मौके पर रंजना रावत, दलीप सिंह रावत, लक्ष्मी चौहान, गोपाल सिंह, कृपाल सिंह, चंद्रमोहन सिंह, महावीर सिंह नेगी, योगेंद्र सिंह, कैलाश चंद्र, मनवर सिंह, कमल रावत मौजूद रहे।