कांग्रेस ने कॉमर्शियल टैक्स और ठेकेदारी के मुद्दे पर नगर निगम को घेरा

Spread the love

देहरादून। कांग्रेस पार्टी के नेताओं, पार्षदों और कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात कर उन्हें विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से नगर निगम के लोक निर्माण अनुभाग में पार्षदों के परिवार के सदस्यों का ठेकेदारी में रजिस्ट्रेशन करने, नए वार्डों में कॉमर्शियल टैक्सधारकों को बकाया टैक्स की राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजने, गांधी पार्क की बदहाल स्थिति समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर निगम को घेरा। साथ ही व्यवस्था ठीक करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कहा कि नगर निगम में चाहे किसी भी राजनैतिक दल के पार्षद हों। किसी के परिवार के सदस्यों का ठेकेदारी में रजिस्ट्रेशन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे सरकार और निगम के बार्ड की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है। पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि दून शहर के बीचोंबीच स्थित गांधी पार्क नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। कई लोग पालतू कुत्तों को पार्क में घूमा रहे हैं। शरारती तत्व स्कूटी, बाइक पार्क में ले जा रहे हैं। यहां ओपन जिम और झूलों की स्थिति बदहाल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति पार्क में कोई कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि नए वार्डों में कॉमर्शियल टैक्सधारकों को लाखों रुपये का बकाया जमा करने के लिए नोटिस भेजे जा रहे हैं। प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल ने नए वार्डों में कॉमर्शियल टैक्स वसूल करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने ही दस साल के लिए टैक्स माफ करने की घोषणा की थी। ऐसे में लोगों ने छूट को लेकर असमंजस के कारण टैक्स जमा नहीं किया। इस दौरान , प्रदेश प्रवक्ता दीप बोहरा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, पार्षद इतात खान, जाहिद अंसारी, विपुल नौटियाल, रमेश कुमार मंगू, अर्जुन सोनकर, मुकीम अहमद, अमित भंडारी, महेन्द्र रावत, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मुकेश सोनकर, प्रमोद कुमार गुप्ता, निखिल कुमार, अनूप कपूर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *