हरिद्वार। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल की ओर से मंगलवार को राष्ट्र ध्वज के अपमान के मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर कनखल थाने का घेराव किया गया। पार्टी के नेताओं ने कहा कि तिरंगे का अपमान करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। कांग्रेसियों ने कनखल थाने का घेराव कर थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। कहा कि तीन दिन पहले किसी व्यक्ति ने कांग्रेस पार्टी के ध्वज के नीचे राष्ट्रीय ध्वज को चिमटियों से लगा दिया। इसके बाद उसका वीडियो वायरल कर दिया। तीन दिन पहले कनखल थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेसियों ने कनखल थाना परिसर में नारेबाजी भी की।