कांग्रेस टिहरी प्रभारी ने ली घनसाली में कार्यकर्ताओं की बैठक
-भाजपा की नाकामियों को जनता तक पहुंचाएंग : लक्ष्मी
नई टिहरी। आगामी विस चुनाव के लिए कांग्रेस टिहरी प्रभारी ने घनसाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने चुनाव के लिए तैयार घोषणा पत्र पर चर्चा करते हुए विस चुनाव के लिए रणनीति तैयार की। मंगलवार को घनसाली में कांग्रेस टिहरी प्रभारी लक्ष्मी राणा ने आगामी विस चुनाव के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किए जा रहे घोषणा पत्र पर चर्चा की। इससे पूर्व घनसाली पहुंची लक्ष्मी राणा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत के बाद बाजार के एक होटल में बैठक कर घोषणा पत्र के लिए घनसाली के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें कार्यकर्ताओ ने घनसाली को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने, बालगंगा ब्लॉक का गठन, क्षेत्र में राजकीय डिग्री कालेज की स्थापना व सौ बेड का अस्पताल खोलने सहित कई अन्य घोषणाओं को शामिल करने पर चर्चा की। इस अवसर पर टिहरी प्रभारी लक्ष्मी राणा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन से जनता तंग आ चुकी है। महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से लोग परेशान हैं। इसलिए कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कसनी होगी। तथा एकजुट होकर बीजेपी की नाकामियों से जनता को अवगत कराना होगा। इस मौके पर जिलाध्य्क्ष राकेश राणा, बालगंगा व घनसाली कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यप्रकाश रतूडी, लक्ष्मी प्रसाद जोशी, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, धनीलाल शाह, डॉ. प्रकाश, पूरब सिंह पंवार, भीमलाल आर्य, मकानलाल बेसरियाल, जसबीर नेगी, आनंद व्य्यास, अरुणोदय नेगी, यशवंत गुसाईं आदि मौजूद रहे।