कांग्रेस ने किया पहलवानों का समर्थन, निकाला कैंडल मार्च
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कैंडल मार्च कर उनको समर्थन दिया। युवा कांग्रेस ने भाजपा नेता बृजभूषण सिंह को तत्काल बर्खास्त करने की मांग उठाई। कहा कि पहलवानों को न्याय नहीं मिला तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीती शनिवार देर शाम युवा कांग्रेस ने मुख्यालय पौड़ी के स्व. एचएन बहुगुणा की मूर्ति स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने हाथों में कैंडल लेकर नई दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन दिया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि महिला पहलवानों ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया। लेकिन जिस तरह से महिला पहलवान न्याय पाने के लिए धरने पर बैठीं है वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि रेसलिंग फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान के सबसे बड़े हिमायती हैं। ऐसे में महिला पहलवानों को इंसाफ़ नही मिल रहा है। उल्टा महिला पहलवानों पर बल प्रयोग किया जा रहा है। जो कि दुर्भाग्य पूर्ण है। न्याय मांगने के लिए देश के पहलवान जंतर मंतर पर आंदोलन को मजबूर हैं। युवा कांग्रेस ने तत्काल सांसद बृजभूषण सिंह को सभी पदों से बर्खास्त करने की मांग उठाई। कहा कि शीघ्र ही उन पर कार्यवाही नही की गई तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी । इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस संजना गुजराल, छात्रसंघ सचिव मुकुल पंवार, नगर अध्यक्ष भरत सिंह, श्रीकांत, गोपाल नेगी, अमन कुमार, पारस रावत, मनीष रेवाड़ी, सोनू, आमिर, शुभम आदि शामिल रहे।