समस्याओं के निस्तारण को लेकर कांग्रेस ने निकाली जनाक्रोश रैली

Spread the love

एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार शहर की विभिन्न समस्याओं का समाधान न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। समस्याओं के निस्तारण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व नगर निगम महापौर हेमलता नेगी के नेतृत्व में झंडा चौक से तहसील तक जनाक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर समस्याओं के निस्तारण की मांग का लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश की राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
झंडा चौक से रैली तहसील परिसर में पहुंची। इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कोटद्वार शहर अभी भी कई समस्याओं से जूझ रहा है। इन समस्याओं का निस्तारण आवश्यक है। कहा कि शासन-प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है, जिस कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनाक्रोश रैली निकालने पर मजबूर होना पड़ा। मौके पर कार्यकर्ताओं ने सड़कों की बदहाली को दूर करने, कोटद्वार में मेडिकल कालेज की अविलंब स्थापना करने, मसूरी एक्सप्रैस को पुन: बहाल करने, बेस अस्पताल में डाक्टरों की नियुक्ति करने व कोटद्वार नजीबाबाद मोटर मार्ग को ठीक कराने सहित अन्य मांगों के निस्तारण को लेकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश की राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। रैली में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, विजय नारायण सिंह, सुनीता बिष्ट, शूरवीर खेतवाल, ओम प्रकाश कोटला, धीरेन्द्र बिष्ट, महावीर सिंह रावत, कुसुम असवाल, सुरेश असवाल, दिनेश रावत, शंकेश्वर प्रसाद, भोपाल सिंह अधिकारी, प्रवीन रावत, नत्थू सिंह अधिकारी, नरेन्द्र सिंह नेगी, पपेन्द्र सिंह नेगी, देवेन्द्र सिंह रावत, पूरन चंद, जितेन्द्र बिष्ट, पार्षद गीता नेगी, कविता मित्तल, सूरज कांति, नईम अहमद, विवेक शाह, गुड्डू चौहान, बलबीर सिंह रावत, सुनीता सेमवाल, राकेश शर्मा, सुदर्शन रावत, हेमचंद पंवार, बृजमोहन सिंह नेगी, अमित राज, रूपेन्द्र्र ंसह नेगी, ऊषा देवी, जानकी बुडाकोटी, प्रीति देवी, कविता भारती, विनीता भारती, कुसुम भंडारी, दिलबर प्रसार्द ंसह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *