नीट और नेट पेपर लीक मामले में सड़क पर उतरी कांग्रेस
– सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका
देहरादून। नीट विवाद के बाद नेट पेपर लीक सामने आने पर कांग्रेस ने शुक्रवार को देहरादून में प्रदर्शन किया। एस्लेहाल चौक पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका। परीक्षाओं में गड़बड़ी को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया। परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया था। इस पर शुक्रवार को देहरादून में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.जसविंदर सिंह गोगी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं और अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। गोगी ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है, अब लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। लाखों छात्रों के साथ धोखा हो रहा है। वह सालभर पढ़ने के बाद पेपर देने जा रहा है और अगले तीन पेपर लीक की बात सामने आने से उनका मनोबल टूट रहा है। अभी तक नीट परीक्षा में बैठने वाले सड़कों पर थे अब यूजीसी नेट में भी फिर वही खामियां सामने आ गई है। फिर भी सरकार एनटीए को क्लीन चिट देने लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार इस मामले को लेकर सड़कों पर आंदोलन करती रहेगी। प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष श्र पूरण सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई विकास नेगी, विनीत भट्ट बंटू, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा, मोहित मेहता, जगदीश धीमान, नवीन रमोला, आलोक मेहता, रोहित मित्तल, शकिल मंसूरी, यामीन खान, नरेश प्रसाद बंगवाल, राजीव सिंह पुंडीर, सईद अहमद, संदीप जैन, सुरेश गुप्ता, अर्जुन पासी, इरजीत सिंह, रामकुमार थपलियाल, सुभाष धीमान, पूनम कंडारी, लक्की राणा, ललित भद्री, मनीष गर्ग, भूपेंद्र सिंह नेगी, रिपू दमन सिंह, रबी हसन, गुरनेन सिंह, आलोक मेहता, सहजाद अंसारी, मुस्ताकिम अंसारी, इस्लाम, सौरभ थापा, सुधांशु अग्रवाल, सुबोध सेमवाल, हरीश जोशी, मुकेश बसेरा, पुनीत राज, हर्ष राणा, ललित कुमार, तुषार कुमार, चुन्नी लाल, निखिल कुमार, राजीव सिंह, अनिल कुमार, नजामत अली, संजय भारती समेत अन्य मौजूद रहे।