अंकिता के हत्यारों को सजा दिलाने को सड़कों पर उतरी कांग्रेस

Spread the love

अंंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने पौड़ी में धरना देकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेसियों, छात्रसंघ पदाधिकारियों, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने यमकेश्वर विधायक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। साथ ही मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई जांच कराने सहित 7 सूत्रीय मांगें हल करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस मामले की जल्दी सीबीआई जांच होनी चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री को यह सारा मामला सीबीआई को सौंपना होगा। तभी पहाड़ की बेटी के साथ इंसाफ हो पाएगा।
शुक्रवार को कांग्रेसियों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर से बस स्टेशन, धारा रोड होते हुए कलक्ट्रेट परिसर तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीएम कार्यालय के गेट पर आक्रोशित कांग्रेसियों ने यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट के खिलाफ भी नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी के साथ न्याय नहीं किया जा रहा है। सरकार की जांच ऐजेंसियां अभी तक प्रकरण में वीवीआईपी का नाम पता तक नहीं कर पायी हैं। उन्होंने आरोपियों का नार्को टेस्ट, वीवीआईपी के नाम का खुलासा, आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने, वनंत्रा रिसोर्ट में तोड़फोड़ करने वालों का नाम उजागर करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, अंकिता के दोस्त पुष्प के बयान कोर्ट में पेश करने, अंकिता के परिजनों को सुरक्षा देने व उनके पक्ष में न्याय दिलाने वालों के जानमाल की सुरक्षा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अंकिता के माता-पिता अब सड़कों पर उतरकर अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन इस मामले में कुछ भी खुलासा नहीं हो पा रहा है। जिससे परिजन काफी दु:खी हैं। कहा कि शासन व प्रशासन इस मामले में लापरवाह बनी है। जिससे आमजनता में भारी रोष बना हुआ है। जोकि कभी भी उग्ररूप धारण कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *