कांग्रेस को कानून व्यवस्था और आपदा के मुद्दे पर कल राजभवन कूच

Spread the love

देहरादून। कानून व्यवस्था, आपदा में सरकारी लापरवाही, पंचायत चुनाव में गड़बड़ी और अपहरण के आरोपों को लेकर कांग्रेस 26 अगस्त को देहरादून में राजभवन कूच करेगी। कूच में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून पहुंचेंगे। साथ ही कूच में पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य में कानून का राज खत्म हो चुका है। भाजपा नेताओं की वजह से लोग आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। धस्माना ने कहा कि अंकित भंडारी हत्याकांड से लेकर हरिद्वार में भाजपा नेत्री ने जिस तरह खुद की मासूम बेटी को दुष्कर्म के लिए सौंपा दिया, यह बताता है कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं बची है। यह पंचायत चुनाव में बेतालघाट में हुई गोलाबारी और नैनीताल में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अपहरण से भी साफ हो चुका है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के भांजे के साथ 18 करोड़ की ठगी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के डीजीपी को लिखे पत्र पर भी भाजपा और सरकार को घेरते हुए कहा कि यह समय सड़कों पर उतरने का है। उन्होंने आपदा प्रभावितों की मदद में लापरवाही का आरोप भी लगाया। कहा कि ध्वस्त सड़कें अभी तक खुल नहीं पाई हैं, लोगों को जरूरी सामान नहीं मिल रहा है। वोट चोरी से लेकर कानून व्यवस्था और आपदा में कुप्रबंधन के खिलाफ कांग्रेस मंगलवार को सचिवालय कूच करने जा रही है। कूच में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत सभी बड़े नेता शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *