कांग्रेस ने मजदूरों की साइकिल को लेकर आंदोलन को चेताया
देहरादून। कर्मकार बोर्ड से श्रमिकों के लिए दी गई 500 साइकिलों को कमरों में बंद रखने के मामले में कांग्रेस ने निशाना साधा है। उन्होंने इसे लेकर कर्मकार बोर्ड की सचिव से भी बात की है। साथ ही साइकिल समेत अन्य उपकरण वितरण की पारदर्शी व्यवस्था बनाने की मांग की है।कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि यह मजदूरों के हक पर ताला है। क्योंकि लेबर सेस से मिली रकम से ही साइकिल समेत दूसरे उपकरणों की खरीद की गई, जो मजदूरों को नहीं बांटी जा रही है। साथ ही सामान वितरण की पारदर्शी व्यवस्था भी नहीं है। कहा कि अभी जो सामान बांटा जा रहा है उसमें भी पक्षपात किया जा रहा है। जो पात्र हैं उन्हें सामान नहीं मिल ही नहीं रहा है। उन्होंने इस मामले में कर्मकार बोर्ड की सचिव से भी वार्ता की। उन्होंने हिंदू नेशनल स्कूल के कमरों के रखी साइकिल, सिलाई मशीन और कंबलों को लेकर जानकारी मांगी। मांग की कि इसके लिए विभागीय स्तर पर श्रमिकों की सूची तैयार की जाए और उन्हें इनका आवंटन जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। राजकुमार ने कहा कि वह इस मामले को लेकर सीएम से मिलेंगे, अगर फिर भी व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो आंदोलन और घेराव करेंगे। इधर, इंडिया गठबंधन से जुड़े राजनैतिक दलों ने भी श्रमिकों को बांटने वाले सामान को लेकर सवाल उठाए हैं। साथ ही कहा कि इसे विधायक और पार्षद अपने राजनैतिक फायदे के लिए उपयोग कर रहे हैं।
वहीं, भाजपा विधायक खजानदास ने कहा कि श्रम विभाग के सहयोग से राजपुर रोड विधानसभा के पात्र श्रमिकों की सूची बना ली गई है, जल्द ही उन्हें साइकिल, सिलाई मशीन और कंबल वितरित करने के लिए र्केप लगाए जाएंगे।