सरयू बगड़ से चुनावी बिगुल फूंकेगी कांग्रेस
बागेश्वर। कांग्रेस जिला इकाई की यहां आयोजित बैठक में उत्तरायणी मेले को लेकर मंथन किया गया। मकर संक्रांति पर कांग्रेस भी सरयू बगड़ के किनारे अपना राजनैतिक पंडाल लगाएगी। इसमें हर साल की तरह इस साल भी प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व पहुंचेगा। यही से लोकसभा, निकाय तथा पंचायती चुनाव का बिगुल भी फूंका जाएगा। पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 15 जनवरी को सरयू नदी किनारे कांग्रेस का पंडाल लगेगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है। इसी मंच से डबल इंजन की हवा निकाली जाएगी। लोग आज महंगाई, भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी से परेशान हैं। सरकार में बैठे नेताओं को आम लोगों की कोई चिंता नहीं है। विभागों में लोगों के काम नहीं हो रहे हैं। एक-एक काम के लिए लोगों को चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बिजली के दाम फिर से बढ़ाने को सरकार आमादा है। प्रदेश तथा केंद्र सरकार दुष्कर्म करने वाले नेताओं को बचाने में लगी हुई है। जो देश हित की बात कर रहे हैं उन्हें जांच के नाम पर डराया जा रहा है। कांग्रेस इस नीति का विरोध करेगी और ऐसी सरकारों को जड़ से उखाड़ देंकने का संकल्प लेगी। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने किया। इस मौके पर कुंदन गोस्वामी, लोकमणि पाठक, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, गोपा धपोला, किशन गिरी, ललित गोस्वामी, हिमांशु, नवीन साह, लक्ष्मी धर्मशक्तू आदि मौजूद रहे।