यात्रा समापन पर देहरादून में मानव शृंखला बनाएगी कांग्रेस
देहरादून। भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कांग्रेस देहरादून में मानव श्रृंखला बनाएगी। कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा को देश में एकता और भाईचारा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया है। शनिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मानव श्रंखला के संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कन्याकुमारी से शुरू राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव के रूप में जम्मू कश्मीर में पहुंच गई है। जहां 30 जनवरी को यात्रा का समापन होगा। धस्माना ने कहा कि वर्तमान सरकार की धर्म आधारित राजनीति के चलते बीते कुछ सालों के दौरान समुदायों के बीच विभाजन बढ़ा है। राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान इसी खाई को पाटने का काम किया है। धस्माना ने कहा अब यात्रा के समापन पर 30 जनवरी को सभी जिला कार्यालयों में झंडा रोहण किया जाएगा। जबकि देहरादून में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश मुख्यालय से गांधी पार्क तक मानव श्रंखला तैयार कर, राष्ट्रपिता को श्रद्घासुमन अर्पित करेंगे। उन्होने बताया कि प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता यात्रा के समापन पर राहुल गांधी के साथ श्रीनगर कश्मीर में भी उपस्थित रहेंगे।
जोशीमठ की आवाज उठाने पर धमका रहा है प्रशासन
धस्माना ने कहा कि प्रदेश सरकार जोशीमठ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को जोशीमठ की आवाज उठाने पर डरा धमका रही है। समिति के पदाधिकारियों को रासुका के तहत फंसाने का डर दिखा जा रहा है। कांग्रेस इसका सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी।