नई टिहरी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी को लेकर राजभवन घेराव कार्यक्रम के लिए अधिकाधिक संख्या में 5 अगस्त को देहरादून पहुंचने की अपील कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से की गई है। प्रेस रिलीज के माध्यम से राणा ने बताया कि देश में महंगाई अपने रिकर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, डीजल ,रसोई गैस, खाद्य तेल,अनाज, दलहन जैसी जरूरी चीजों की आसमान टूती कीमतों ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है, इस पर केंद्र सरकार द्वारा रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक तरीके से लगाई गई जीएसटी के कारण महंगाई और चरम पर है, साथ ही देश और प्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ा भी अप्रत्याशित रूप से आसमान टू रहा है। गांव व शहरों में असंगठित तथा संगठित क्षेत्र में हर तरफ बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर रही है। भाजपा सरकार की विवादास्पद और जल्दबाजी में तैयार की गई अग्निपथ योजना से लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी आसमान टूती महंगाई एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ 5 अगस्त को देश भर में राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम के तहत पूरे देश में राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास घेराव व राजभवन घेराव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उत्तराखंड में भी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी आसमान टूती महंगाई एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ देहरादून में विशाल प्रदर्शन के बाद राजभवन तक मार्च करते हुए राजभवन का घेराव करेगी।