कांग्रेस कल करेगी धरना प्रदर्शन

Spread the love

चमोली : कांग्रेस कई वर्षों से जीर्ण शीर्ण हुए कड़ाकोट पट्टी के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला परखाल पुल मरम्मत की मांग एवं विभिन्न मांगों को लेकर 6 मार्च को रैली निकालकर धरना-प्रदर्शन करेगी। इस आशय का ज्ञापन सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार नारायणबगड़ के माध्यम से उजिलाअधिकारी थराली को प्रेषित किया है। ज्ञापन में बताया गया है कि विभिन्न मुद्दों को लेकर 6 मार्च को नारायणबगड़ बाजार से परखाल तिराहा तक विशाल रैली निकलेगी। इस रैली में कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व विधायक प्रो. जीतराम, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी समेत कांग्रेस के बड़े नेता शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला महामंत्री जनसंपर्क संदीप कुमार पटवाल करेंगे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *