चौबट्टाखाल सीट कांग्रेस जीतेगी : केशर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कांग्रेस प्रत्याशी केशर सिंह नेगी ने शुक्रवार को चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से पर्चा भरा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने कहा कि चौबट्टाखाल सीट पर कांग्रेस की जीत होगी। नेगी ने सीट से टिकट दिए जाने पर पार्टी हाईकमान का भी आभार जातया। कहा कि क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम किया जाएगा और हर समस्या का समाधान किया जाएगा। नेगी ने कहा कि वहां पलायान से लेकर रोजगार और पानी की समस्याएं हैं, इन सभी के निस्तारण के लिए काम किया जाएगा। कहा कि पंचायत चुनावों का उनके पास अनुभव है और वह एक खिलाड़ी थे लिहाजा पता है कहा कैसे खेलना है। कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर नेगी ने कहा कि वहां सभी से बातचीत हो गई है। थोड़ा-बहुत नाराजगी रहती है उसे दूर किया जाएगा।