लोकसभा चुनाव में गढवाल सीट पर होगी कांग्रेस की जीत
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: कांग्रेस नेता एवं पूर्व आईएएस सुंदरलाल मुयाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। कहा कि इस बार गढ़वाल लोकसभा सीट में वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत की वजह से भाजपा चुनाव हारेगी और कांग्रेस जीतेगी।
रविवार को पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता सुंदरलाल मुयाल ने कहा कि धर्म व जाति के नाम पर देश को बांटा जा रहा है। केंद्र सरकार ने आनन फानन में संसद का विशेष सत्र बुलाते हुए महिलाओं को लुभाने के लिए महिला आरक्षण बिल पेश किया। कांग्रेस के पक्ष में बन रहे माहौल को बिगाड़ने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया गया। उन्होंने विश्वास जताया कि पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी। कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी भी दावेदारी है। उनको टिकट मिलने पर वे पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। कहा कि अब परिवर्तन का समय का गया है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे प्रदेश में भारी बहुमत से जीतेगी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया प्रभारी उपेंद्र रावत, नगराध्यक्ष भरत सिंह, गोपाल नेगी आदि शामिल रहे।