पौड़ी को पुराने स्वरूप में लाने को कांग्रेस एकजुट होकर करेगी काम : गोदियाल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : डा. बीजीआर पौड़ी परिसर मेें छात्र संघ उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने छात्र-छात्राओं से लक्ष्य निर्धारित करने पर जोर दिया। कहा कि लक्ष्य निर्धारित करने वाले छात्र-छात्राओं को हर हाल में सफलता मिलती है। कहा कि राज्य गठन के बाद मंडल मुख्यालय पौड़ी की बहुत दुर्दशा हुई है। पलायन आयोग ही पौड़ी से पलायन कर गया है। कहा कि हम संकल्प लेते है कि नई संभावनाओं के आधार पर मंडल मुख्यालय पौड़ी को पुराने स्वरूप में लाने के लिए कांग्रेस एकजुट होकर काम करेगी।
गुरुवार को पौड़ी परिसर में लोकगायक दीपक कुमार, जितेंद्र पहाड़ी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। उनके गीतों ने छात्र-छात्राओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। छात्रसंघ उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शिरकत की। उन्होंने सभी विजयी प्रत्याशियों को भविष्य के लिए बधाई दी। कहा कि इस परिसर में अधिकतर पदों पर एनएसयूआई के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस नेता डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड को बनाने की लड़ाई पौड़ी से लड़ी गई। अब उत्तराखंड को सुधारने की लड़ाई एक बार फिर पौड़ी से लड़ी जाएगी। जिसके लिए रामलीला मैदान में जल्द ही अनशन किया जाएगा। कहा मंडलीय अधिकारी पौड़ी नहीं बैठ रहे हैं, तो कमिश्नर उनकी उपस्थिति चेक कर रहा है। लेकिन स्वयं पौड़ी नहीं बैठ रहा है। यह पहली बार है, जब कोई कमिश्नर मुख्यमंत्री का सलाहकार भी है। यह उत्तर प्रदेश के दौर में भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं को सीखने के कई अवसर मिलते है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से मेहनत के साथ अपना पठन-पाठन जारी रखने पर जोर दिया। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष चिराग गुसांई, सचिव हर्षबर्धन जैन, उपाध्यक्ष मानसी डंगवाल, सहसचिव दीपांजल टम्टा, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, विवि प्रतिनिधि अखिल रावत, छात्रा प्रतिनिधि पूनम बुटोला, दुर्गा खंकरियाल, परिसर निदेशक प्रो. यूसी गैरोला, कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट, जिलाध्यक्ष विनोद नेगी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *