कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला
भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं
श्रीनगर गढ़वाल : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कीर्तिनगर की ओर से अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा सरकार को आरोपियों को बचाने एवं विधानसभा सदन से प्रदेश की जनता को गुमराह किए जाने के विरोध में पुतला दहन किया गया। इस मौके पर उन्होंने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाए जाने की मांग की।
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम लाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहा है। आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। जिस तरह से अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को बचाया जा रहा है वह बहुत निंदनीय है। जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा सदन से आम जनता तक अंकिता भंडारी के हत्यारों को बचाने के लिए गलत बयानबाजी करके गुमराह किया जा रहा है। 3 साल के बाद ममता बहुगुणा केस में सीबीसीआईडी को जांच सौंपी गई है। उन्होंने कहा सीबीसीआईडी से अनुरोध करेंगे कि शीघ्र निष्पक्ष भाव से बिना किसी के दबाव में आए जांच की जाए। जिससे सच्चाई सामने हो और गुनहगारों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अंकिता भंडारी हत्याकांड और ममता केस को लगातार उठाती रहेगी। मौके पर दिनेश स्नेही, अनिल थपलियाल, प्रमोद पंवार, गम्मा सिंह, मोहन सिंह नेगी, वीरेंद्र राणा, पंकज राणा, उदय रावत, प्रदीप जोशी, सुरजन लाल, राजेंद्र लाल, आशीष बलूनी, दलीप सिंह रावत, धनवीर राणा, अनुज मुंजाल, राजेंद्र नयाल, बलवंत रावत आदि मौजूद रहे। (एजेन्सी)