कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साद्गी से मनाया राहुल गांधी का जन्म दिन
हरिद्वार। कनखल स्थिल मेयर कैम्प कार्यालय पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी का जन्म दिन साद्गी से मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे को राहुल गांधी की जन्म दिन की बधाई दी। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव डा़संजय पालीवाल ने कहा कि युवाओं द्वारा किए जा रहे अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए राहुल गांधी का जन्म दिन साद्गी पूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। पालीवाल ने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता भारतीय जनता पार्टी सरकार से बर्दाश्त नहीं हो रही। इसलिए उनको झूठे मामले में फंसा कर परेशान किया जा रहा है। इसे कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे और जरूरत पड़ने पर आंदोलन को तेज किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति है और देश की प्रगति और उन्नति के लिए स्पष्टता के साथ अपनी बात कहते हैं। लेकिन केंद्र सरकार उनकी हर बात को विरोध में देखती है और उनके खिलाफ कोई ना कोई झूठा मामला बनाकर जनता को भ्रमित करती है। वह समय दूर नहीं जब जनता को केंद्र सरकार की असलियत का पता चलेगा और जनता केंद्र सरकार को उखाड़ने का कार्य करेगी। पूर्व विधायक रामयश सिंह, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओ़पी़ चौहान व पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली ने कहा कि राहुल गांधी देश ही नहीं विदेशों में भी लोकप्रिय हैं। उनकी लोकप्रियता को देख केंद्र सरकार उन्हे बदनाम कर रही हैं तथा जो अपराधिक मामला है ही नहीं उसको जबरदस्ती अपराधिक मामला बनाया जा रहा है। इसे कांग्रेसजन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, कनखल ब्लाक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, सुभाष नगर अध्यक्ष कैलाश प्रधान, जटाशंकर श्रीवास्तव, शिवालिकनगर ब्लाक अध्यक्ष चौधरी गुलबीर सिंह, ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी, महिला नेत्री सपना सिंह, आशा यादव, प्रदेश सचिव डा़दिनेश पुंडीर, शुभम जोशी, नवेज अंसारी, रचित अग्रवाल ,उदित विद्याकुल, रणवीर शर्मा, एसएसी विभाग अध्यक्ष सुनील कुमार, ब्रजमोहन बड़थ्वाल, हरद्वारी लाल, सत्येंद्र वशिष्ठ, राजकुमार ठाकुर, जगदीश प्रसाद, वीरेंद्र भारद्वाज, वसीम सलमानी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।