कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड सेंटर खोलने की मांग
नैनीताल। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर एसडीएम प्रतीक जैन के माध्यम से सीएम तीरथ सिंह रावत और पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है। गेठिया, भवाली सेनीटोरियम का भी उपयोग कोविड केयर बनाने में करने की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि नैनीताल जनपद में एकमात्र कोविड अस्पताल एसटीएच पर काफी भार पड़ रहा है। वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने खैरना-गरमपानी के सामुदायिक केंद्र में कोविड सेंटर बनाने की मांग की है। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में फिजीशियन, सर्जन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों की तैनाती की मांग की है। इस दौरान खष्टी बिष्ट, मनमोहन कनवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष भवाली दयाल आर्य आदि मौजूद रहे।