कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया आंदोलन को समर्थन
चमोली। उत्तराखंड के प्रथम प्रयाग विष्णुप्रयाग के निकट सड़क चौड़ीकरण में लगी एक कंपनी के खिलाफ आंदोलन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। मारवडी पुल से विष्णुप्रगयाग तक लगभग 3 किमी में सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रही एक कंपनी के खिलाफ युवा प्रर्दशन कर रहे हैं। स्थानीय युवा वैभव सकलानी का आरोप है कि मारवाड़ी पुल से विष्णुप्रयाग के बीच में सड़क चौड़ीकरण में लगी ठेकेदार कंपनी द्वारा हजारों घन मीटर मलवा अलकनंदा नदी में डाला गया है जिस कारण से अलकनंदा का जल स्तर काफी ऊंचा हो गया है। आंदोलन को ब्लक अध्यक्ष हरीश भंडारी, हरेन्द्र राणा, रजनीश पंवार ने समर्थन दिया है।