कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर मित्रलोक कालोनी में रखा दो घंटे उपवास

Spread the love

देहरादून(। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योर्तिमठ पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद गिरी महाराज के साथ उत्तरप्रदेश के शासन प्रशासन पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाकर राम मंदिर मित्रलोक कालोनी में दो घंटे उपवास रखा। शनिवार को एआईसीसी सदस्य व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मित्रलोक कालोनी स्थित प्राचीन राम मंदिर प्रांगण में उपवास किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत ने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज संगम घाट में ज्योर्तिमठ पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद गिरी महाराज के साथ उत्तरप्रदेश के शासन प्रशासन व पुलिस द्वारा अभद्र आक्रामक व्यवहार किया गया जिससे आदि गुरु शंकराचार्य की परंपरा पर विश्वास करने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं। कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार को संत समाज से क्षमा मांगनी चाहिए। धस्माना ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और सभी धर्मों के लोगों को अपने अपने मत अनुसार अपनी पूजा अर्चना धार्मिक अनुष्ठान करने का पूर्ण अधिकार है।धस्माना ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से प्रयागराज में शंकराचार्य महाराज अविमुक्तेश्वरानंद गिरी अपने शिविर के बाहर अनशन पर बैठे हैं लेकिन उत्तरप्रदेश सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी है। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर में पूजा अर्चना व आरती कर उत्तरप्रदेश सरकार की सदबुद्धि के लिए प्रार्थना की। साथ ही उपवास में बैठ कर भजन कीर्तन व हरि नाम जाप किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, गोरखा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिल बस्नेत, पार्षद संगीता गुप्ता, पार्षद अभिषेक तिवारी, पूर्व पार्षद ललित भद्री,पूर्व पार्षद सुमित्रा ध्यानी, महिला कांग्रेस महामंत्री पिया थापा, सुमित खन्ना, सुशीला शर्मा, प्रमोद गुप्ता, अनुराग गुप्ता, आदर्श सूद, प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *