मौन उपवास पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता
– मनरेगा कर्मियों को शीघ्र बहाल करने की मांग
चम्पावत। चम्पावत में कांग्रेस कार्यकर्ता मौन उपवास पर बैठे। उन्होंने उन्होंने मनरेगा कर्मियों को शीघ्र बहाल करने की मांग की। कहा कि सरकार रोजगार देने के बजाय लोगों को नौकरी से निकाल रही है। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैंक रोड के पास मौन धारण कर उपवास किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से प्रदेश में सभी कर्मचारी आंदोलन पर हैं। कहा कि जायज मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे मनरेगा कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कार्यकर्ताओं ने स्थानांतरण सत्र शून्य करने पर राज्य सरकार की निंदा की। उपवास में बैठने वालों में बीडीसी सदस्य उमेश खर्कवाल, सभासद रोहित बिष्ट, मयूख चौधरी, जगदीश जोशी आदि शामिल रहे।