कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाभिषेक कर भाजपा सरकार के लिए मांगी सद्घबुद्घि
हरिद्वार। महाशिवरात्रि के अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकताओं ने शंकर आश्रम शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। कांग्रेसियों ने भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार की सद्घबुद्घि की की भी प्रार्थना की। राजीव चौधरी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने जिस तरीके से देहरादून में बेरोजगार नौजवान युवक युवतियों पर अपना हक मांगने पर लाठी और डंडों से बल प्रयोग किया। उसके खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा के नेतृत्व में 7 दिन तक देहरादून के अंदर सचिवालय घेराव एवं धरना प्रदर्शन किए। इस कड़ी में शिव मंदिर जाकर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया। उन्होंने बताया कि अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम टुपाने वाले, पटवारी पेपर लीक करने वाले, निर्दोष नौजवान युवक युवतियों पर लाठी-डंडों से उनको लहूलुहान करने वालों, एसबीआई एलआईसी में जनता के पैसे को दबाने का प्रयास करने वाले लोगों का भोले शंकर विनाश करेंगे यह कामना की है। इस मौके एससी डिपार्टमेंट के महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल, युवा कांग्रेस रानीपुर के विधानसभा अध्यक्ष गौरव चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मनीष सैनी, शशि चौधरी, मेधा चौधरी, अधिराज चौधरी आदि ने मिलकर शिवालय पर जल चढ़ाकर भाजपा की सद्बुद्घि की प्रार्थना की।