कांग्रेस यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। यूथ कांग्रेस कमेटी के श्रीनगर विस अध्यक्ष विपिन रावत एवं उनकी कार्यकारिणी द्वारा कांग्रेस यूथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। रावत ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा है। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को कांग्रेस की हार के लिए जिम्मेदार माना है। कहा कि शीर्ष नेतृत्व एवं सीएम की कुर्सी की लड़ाई के चलते आज कांग्रेस की प्रदेश में ऐसी स्थिति हुई है। रावत ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेताओं की कुर्सी की लड़ाई के चलते आज कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता दुखी हैं। कांग्रेस यूथ कांग्रेस से विस अध्यक्ष विपिन रावत के साथ ही आशीष राणा, अंकित रावत, आशीष रावत, अनुज तनेजा, विक्की खन्ना, दीपक, अभिषेक रावत, अमित बिष्ट, नवीन रावत, शंशाक रावत ने यूथ कांग्रेस से इस्तीफा दिया है।