जोशीमठ में कांग्रेस का रोड शो, 50 से अधिक लोगों ने ली सदस्यता
चमोली। जोशीमठ में कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी के समर्थन में कांग्रेस कमेटी ने रोड शो कर आगामी विधासनभा चुनावों का शंखनाद किया। भंडारी पिछले पांच दिन से जोशीमठ में डेरा डाले हुए हैं। वह लगातार नगर के सभी वार्डों में भ्रमण कर लोगों से कांग्रेस से जुडने की अपील कर रहे हैं।ैसोमवार को जोशीमठ नगर के मुख्य बाजार में कांग्रेस पार्टी ने राइका तिराहे से टैक्सी स्टैंड तक रोड शो किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भी इसमें शामिल होना था, लेकिन रास्ते में फंसने की वजह से वह नहीं पहुंच सके। पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि वर्तमान की बीजेपी सरकार हर मोर्चे में विफल रही है। साढे़ चार साल में इस सरकार ने जनहित में चार काम नहीं किए हैं। कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, पलायन, महंगाई बढ़ी है। इसलिए इस सरकार को विदा करने का वक्त आ गया है। चार वर्ष में तीन मुख्यमंत्री देना ही बीजेपी की उपलब्धि रही है। कहा कि होने जा रहे चुनावों में कांग्रेस बंपर सीटों से जीतने जा रही है।
50 से अधिक लोगों ने ली सदस्यता
कांग्रेस के इस सम्मेलन में 50 से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने कहा कि अधिकांश लोग भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर प्रमुख हरीश परमार, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश भंडारी, नगराध्यक्ष रोहित परमार, प्रदेश मीडिया कार्डीनेटर राकेश रंजन , देवेश्वरी शाह, मीना डिमरी, नरेश नौटियाल, कमल रतूडी समेत कई लोग मौजूद रहे।