कांग्रेसियों ने किया सरकारी उपक्रमों और मंत्रालयों के निजीकरण का विरोध
चम्पावत। सरकारी उपक्रमों के साथ केन्द्रीय मंत्रालयों के निजीकरण के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व छात्र नेताओं ने सड़कों पर नारे लगाकर विरोध जताया। उन्होंने केंद्र सरकार पर बेरोजगारों के साथ छलावे का आरोप लगाया। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों को रोजगार और अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सरकारी उपक्रमों का निजीकरण कर जहां युवाओं का रोजगार छीना जा रहा है। वहीं उन्हें अपराध की ओर धकेलने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने निजीकरण को लोकतंत्र के लिए घातक कदम बताया। इस मौके पर युकां विस अध्यक्ष शिवम गोयल, कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी, नीरज मिश्रा, कबीर सिंह, भानु महर, भीम सिंह, नवीन पांडेय, मो. राजा, समीर सिंह, करन राम, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।