जसपुर में आजाद पार्क की दुर्दशा से कांग्रेसी नाराज
काशीपुर। भारत के पहले शिक्षा मंत्री रहे मौलाना अबुल कलाम आजाद को जयंती पर याद किया गया। कांग्रेसियों ने आजाद पार्क की दुर्दशा पर नाराजगी जताई। कांग्रेसी इसको लेकर शुक्रवार को ईओ ज्ञापन देंगे।
गुरुवार को कांग्रेसियों ने मौलाना आजाद की जयंती मनाई। कार्यकर्ताओं ने कहा मोहल्ला गुजरातियान स्थित मौलाना अबुल कलाम पार्क की दुर्दशा ठीक नहीं है। पालिका से कई बार कहा जा चुका है, लेकिन अभी तक भी पार्क की स्थिति में सुधार नहीं आया है। उन्होंने पार्क का सौंदर्यीकरण कराने की मांग करते हुए शुक्रवार को ईओ को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। इस दौरान इख्तियार बब्लू, आफताब अंसारी, नईम प्रधान, गजेंद्र सिंह, हाजी हमीद, शाहनवाज, फखरूददीन, हाजी सददीक, संजय राजपूत, डंपी, मो़ रफी, रोहन, शाकिब,आरिफ, आसिफ सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।