कांग्रेसी बोले, बांध प्रभावित प्रतिनिधियों से नाराज
नई टिहरी। कांग्रेसियों ने गैरसैंण विधानसभा बजट सत्र को टिहरी के लोगों के लिए निराशाजनक बताते हुए कहा कि बांध प्रभावितों व डूब क्षेत्र के गांव समस्याओं पर क्षेत्रीय विधायक ने सदन में नहीं रखा। मात्र प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने समस्याओं पर ध्यानकर्षण किया। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट और वरिष्ठ नेता पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला ने गैरसैंण में संपन्न हुए विधानसभा सत्र को टिहरी विधान सभा क्षेत्र के लिए घोर निराशाजनक बताया। कहा कि टिहरी बांध प्रभावितों के साथ ही डूब क्षेत्र के वे गांव जिनमें टिहरी बांध की झील निर्माण से जलस्तर के घटने बढ़ने से प्रभावित परिवारों के मकानों में मल्टी फ्रेंकचर दरारें आ गई हैऔर विगत एक माह पूर्व संयुक्त विशेषज्ञ समिति ने ऐसे ग्रामों का निरीक्षण किया गया था, किन्तु अभी तक उक्त समिति ने कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है, न तो बांध प्रभावितों की समस्याओं पर सदन में चर्चा हुई, न ही टिहरी बांध के ऊपर से आवाजाही पर कोई सवाल उठाया गया और न ही मेडिकल कालेज के संदर्भ में कोई प्रश्न या पूरक प्रश्न उठाया गया।