कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन किया। कहा कि भाजपा के नेता लगातार नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। लेकिन, देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
कांग्रेसियों ने झंडाचौक के समीप भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। कहा कि भाजपा के शीर्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे है। कहा कि इस प्रकार की घटिया बयानबाजी से समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की आपत्तिजनक बयानबाजी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप कर भाजपा नेताओं की आपत्तिजनक बयानबाजी पर रोक लगवाने की मांग की है। इस मौके पर संजय मित्तल, विजय रावत, शोभा कंडारी गोयल, शहनाज शम्सी, लता, मधु शर्मा, होशियार सिंह, दान सिंह रावत, भूपाल अधिकारी, मानसेर सैनी, गणेश नेगी, प्रवीन जोशी, देवेंद्र सिंह नेगी, कमल बिष्ट, हेमचंद पंवार, धर्मेंद्र रावत, सुनील सेमवाल, सरदार महेंद्र सिंह मौजूद रहे।