कांग्रेसियों ने फूंका कैबिनेट मंत्री का पुतला, मांगा इस्तीफा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी के द्वारा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पर युवक के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला दहन किया गया।
इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के द्वारा जिस प्रकार से ऋषिकेश में बीच सड़क पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। उससे यह प्रतीत होता है कि किस प्रकार की गुंडागर्दी भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा की जा रही है। कहा कि ऐसे लोगों को मंत्री पद पर बने रहना का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। पुतला दहन करने वालों में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष नेगी, संजना गुजराल, विधानसभा अध्यक्ष आयुष भंडारी, सभासद अनिता रावत, गोपाल नेगी, नगर अध्यक्ष भरत सिंह, विजयमोहन नेगी, अमन आदि शामिल रहे।
कांग्रेस ने की मारपीट व अभद्रता की निंदा
धुमाकोट : ब्लॉक कांग्रेस नैनीडांडा ने तहसील मुख्यालय बाजार धुमाकोट में कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और उनके गनर द्वारा खुलेआम अभद्रता व मारपीट करने की निंदा की। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष सुंद्रियाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धुमाकोट बाजार में नारेबाजी करते हुए कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंककर विरोध जताया। मनीष सुंद्रियाल ने कहा कि सरकार में जिम्मेदार पदों पर बैठे नेताओं की ऐसी हरकतें राज्य के लिए हितकर नहीं हैं। राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई। इस मौके पर रामनिवास, पृथ्वीपाल पर्णवाल, दर्शन सिंह पटवाल आदि शामिल थे।