श्रीनगर गढ़वाल : नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गोला पार्क श्रीनगर में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। बुधवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल, पूर्व पीसीसी सदस्य बीरेंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र चौहान, नगर निगम पार्षद सूरज नेगी, रश्मि, राजकुमार और कुसुमलता ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को लूटने के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने जा रही है। महंगाई के दौर में पहले ही आम जनता आर्थिकी से जूझ रही है। ऊपर से सरकार स्मार्ट मीटर के नाम से प्रदेश की जनता को गुमराह कर जेब काटने का काम कर रही है। कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार द्वारा लागू किए गए यूसीसी कानून में लिव इन रिलेशनशिप को महत्व दिए जाने पर प्रदेश की संस्कृति को गर्त में ले जाने की बात कही। बताया कि हमारा देवभूमि पौराणिक संस्कृति और विरासत का प्रतीक रही है ऐसे में लिव इन रिलेशन की खुली इजाजत देना प्रदेश के भीतर गलत माहौल को बढ़ावा देने जैसा है। कहा कि सरकार समय पर न जागी तो कांग्रेस यूसीसी कानून और स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाने का प्रदेश स्तर पर विरोध करेगी। इस मौके पर मीना रावत, आंचल राणा, बलवीर दानू, शिवकांत कंडारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)