जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से सदन में पहाड़ को लेकर के दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर के नगर कांग्रेस कमेटी लैंसडाउन ने रोष व्यक्त किया। कांग्रेस नगर कमेटी के कार्यकर्ता रविवार को पर्यटन नगरी लैंसडाउन के प्रसिद्ध गांधी चौक पर एकत्रित हुए और अपना रोष व्यक्त करते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष गंभीर सिंह ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री का यह बयान पहाड़ विरोधी उनकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्हें नहीं पता कि हजारों सालों से उत्तराखंड देवी-देवताओं की तपस्वी रही है। इस अवसर पर कांग्रेस नगर कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।