हरिद्वार। कांग्रेसियों ने बहदराबाद की घटना पर सांसद त्रिवेंद्र रावत के बयान को लेकर चंद्राचार्य चौक विरोध प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव विमला पाण्डेय और पूर्व दर्जाधारी रकित वालिया ने कहा कि पुरानी घटनाओं का जिक्र कर सांसद वर्तमान की घटनाओं को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोप लगाया कि सरकार आरोपियों को बचाने का काम कर रही है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि बीजेपी नेता महिलाओं को केवल वोट तक सीमित रखना चाहते हैं। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी के नेता गलती करते हैं और उसको स्वीकार करने के बजाय गलत बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन जनता अब समझ रही है। प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा और अशोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव जनसंघर्ष किया है और जनता हित की बात की है।