कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उद्यान, वन विभाग व अन्य विभागों में लगातार घोटाले हो रहे है, लेकिन सरकार इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सरकार पर घोटालों का आरोप लगाते हुए सरकार का पुतला फूंका।
शनिवार को डीएम कार्यालय के बाहर सरकार का पुतला फूंकते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि लगातार कई विभागों में घोटाले किए जा रहे हैं, लेकिन सरकार इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कहा कि जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। प्रदर्शन करने वालों में महिला जिला अध्यक्ष नीलम रावत, जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया उपेंद्र रावत, यशोदा नेगी, राजेश भंडारी, श्रीकांत, गोपाल नेगी, राहत हुसैन, अनिल, भूपेंद्र टम्टा, रोहित आदि शामिल रहे।