कांग्रेसियों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रिया के नाम पर घोटाले का अरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
सरकारी विभागों में भर्ती के नाम पर घोटाले का अरोप लगाते हुएांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूब चुकी है। भर्ती घोटाला कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील तिराहे के समीप एकत्रित होकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान ही कई घोटाले सामने आ चुके हैं जिसमें हाल में ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से हुई परीक्षा में पैसे लेकर पेपर बेचने, खनन विभाग में हो रहे घोटाले व सहकारिता और शिक्षा विभाग में सामने आए घोटाले शामिल हैं। कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। हालत यह है कि नौकरियां बेची जा रही हैं और नौकरियों में भी भाई भतीजावाद किया जा रहा है। काबिल युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। कहा कि कांग्रेस इन सब घोटालों की सीबीआइ जांच की मांग करती है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग करती है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। पुतला दहन करने वालों में महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, विधानसभा अध्यक्ष्ज्ञ साबर सिंह नेगी, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट, बृजपार्ल ंसह नेगी, प्रवेश रावत, मनीष चौहान,रिजवान, आकाश सागर, बलवीर सिंह रावत, विजय नारायण, जितेंद्र भटिया आदि मौजूद रहे।