कांग्रेसजनों ने केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला फूंका, मांगा इस्तीफा

Spread the love

रुद्रपुर। कांग्रेसजनों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने गुरुवार को नगर के मुख्य चौक पर केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन किया। कांग्रेसजनों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने संविधान निर्माण डॉ आंबेडकर के प्रति जो कहा वह निंदनीय है। आरोप लगाया कि भाजपा संविधान को नहीं मानती। कहा कि संविधान की शपथ लेने वाले बाबा साहब के नाम लेने को गुनाह मानते हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कैबिनेट से हटाने की मांग की। यहां नगर अध्यक्ष सरताज अहमद, प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह, मण्डी समिति के पूर्व चेयरमैन हरपाल सिंह, विपिन खोलिया, जिलानी अंसारी, मुख्त्यार अंसारी, अखिलेश सिंह, नरेंद्र बमराह, विभूति प्रसाद, सिराजुद्दीन, आजम मलिक, अख्त्यिार पटौदी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *