कांग्रेसियों ने उप चुनाव में जीत पर मनाया जश्न
नई टिहरी : नई टिहरी में शनिवार को बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। उन्होंने मिष्ठान वितरण करते हुए खुशी का इजहार किया। वक्ताओं ने कहा कि दल बदल की राजनीति करने वालों पर यह करारा तमाचा है। शनिवार को उत्तराखंड की बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला और मंगलौर सीट पर काजी निजामुद्दीन की शानदार जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई टिहरी के हनुमान चौराहे पर जश्न मनाया। उन्होंने आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि बदरीनाथ मास्टर प्लान से पंडा समाज, जोशीमठ आपदा से स्थानीय लोग परेशान थे। बताया कि जनता ने अब भाजपा को सबक सिखा दिया है। इस मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा रावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, ममता उनियाल, विजय गुनसोला, देवेंद्र नौडियाल, आनंद सिंह बेलवाल, गंगा भगत नेगी, गब्बर सिंह रावत, नवीन सेमवाल, अनीता आदि शामिल रहे। (एजेंसी)