श्रीनगर गढ़वाल : पूर्व विधायक श्रीनगर गणेश गोदियाल को राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से दोबारा उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिलने पर गोला पार्क में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जमकर आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। कार्यकर्ताओं ने इसे जय श्री गणेश का नारा देकर विधानसभा चुनाव 2027 में कांग्रेस का विजयी फतह बताया। इस दौरान वक्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष और प्रीतम सिंह को प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कांग्रेस पार्टी द्वारा जुझारू चेहरों को कमान सौंपी गई। बताया कि कांग्रेस की ऐसी रीढ़ को प्रदेश का नेतृत्व दिया गया है जो आम जनता की हमेशा आवाज रहे हैं। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सूरज घिल्डियाल, जगदीश भट्ट, सुरेन्द्र चौहान, नीतू मिश्रा, सुधांशु नौडियाल, पुष्पेंद्र पंवार, सूरज नेगी और प्रताप भंडारी ने कहा कि गणेश गोदियाल का सौम्य व्यवहार और आम जनता के बीच बेहतर सामंजस्य का होना ही उन्हें प्रदेश का नेतृत्व मिलना है। उन्होंने बताया कि गोदियाल को जिम्मेदारी मिलने पर आज युवा, महिला और बुजुर्ग सभी लोग खुश हैं। प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत जनता की समस्याओं को लेकर गोदियाल बेबाकी से पेश आए हैं। कहा कि गोदियाल के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी जन 2027 विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के लिए योजना बनाने जा रहे हैं। बताया कि डॉ. हरक सिंह और प्रीतम सिंह के गठजोड़ के साथ गोदियाल का नेतृत्व भी कांग्रेस की सरकार बनने की ओर इशारा है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निशांत कंडारी ने कहा कि गोदियाल ऐसे चेहरे हैं जिनके साथ पहाड़ की जनभावनाएं जुड़ी हैं। बताया कि गोदियाल के नेतृत्व में सरकार बन कर आती है तो गैरसैंण को स्थायी राजधानी,मूल निवास, भू-कानून जैसे मुद्दों पर काम किया जायेगा। इस मौके पर लाल सिंह नेगी, रश्मि, वीरेन्द्र नेगी, अंजना भट्ट, मीना रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)