कांग्रेसियों ने किया पर्दशन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Spread the love

श्रीनगन गढ़वाल : जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग के कार्यकर्ताओं ने मनरेगा बचाओ आंदोलन के तहत तहसील मुख्यालय कीर्तिनगर में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। शुक्रवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे। यहां पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के बाद एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। कार्यकर्ताओं ने मनरेगा का नाम यथावत रखने, मजदूरी दर बढ़ाने, सामग्री अंश का भुगतान समय पर करने, बजट में केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी पहले जैसी रखे जाने आदि की मांग की है। जिलाध्यक्ष असवाल ने कहा कि केंद्र की सबसे महत्वपूर्ण योजना मनरेगा का नाम और प्रावधानों को बदल कर वर्तमान सरकार ने योजना को कमजोर कर दिया है। जिसका बुरा असर गरीब और मजदूर वर्ग के परिवारों पर पड़ेगा। नेता गम्मा सिंह ने कहा कि मनरेगा कानून में संशोधन कर केंद्र सरकार ने अपना आर्थिक बोझ कम कर राज्यों पर अतिरिक्त बोझ थोपा है। इस मौके पर रघुवीर सिंह भंडारी, राजेंद्र चंद, सुनील कुमार, रामलाल नौटियाल, पंकज जोशी, वीरेंद्र राणा, राजेंद्र बुटोला, विनिता असवाल, अंकित सिंह, मुकेश बत्र्वाल, भीम सिंह नेगी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *