पुरोला में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया
नई टिहरी। बिजली के बढ़ती दरों और कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ आक्रोशित कांग्रेसियों ने राज्य और केन्द्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया। वहीं सरकार से बिजली के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की है।
गुरुवार को पुरोला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता पुरोला बाजार के मुख्य चौराहे पर एकत्रित हुए। जहां पर सभी कांग्रेसियों ने बिजली के दाम बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध किया। साथ ही रसोई गैस तथा खाद्य सामाग्री के दाम बढ़ाये जाने के लेकर केन्द्र व राज्य सरकार के प्रति आक्रोश जताया और पुतला दहन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिहारी लाल शाह ने भाजपा सरकार पर जनहितों के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि बेकाबू होती महंगाई और बेरोजगारी ने आम आदमी के लिए बहुत मुश्किल कर दी है। जनता भाजपा को सबक सिखाने के मूड में है, जिसकी बानगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा जनसैलाब है। इस अवसर पर पूर्व ब्लक अध्यक्ष जगदीश गुसाईं, वरिष्ठ नेता धीरेंद्र सिंह नेगी, जयेंद्र रावत, व्यापार मंडल महामंत्री अंकित पंवार, एनएसयूआई नेता नौनिहाल सिंह व महेंद्र सिंह सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।