हिमाचल जीत पर कांग्रेसियों ने मिठाई बांटी
उत्तरकाशी। हिमाचल विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करने पर पुरोला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है। कार्यकर्ताओं ने शानिवार को पुरोला में जमकर आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरित कर खुशी जताई। शनिवार को नगर पंचायत पुरोला क्षेत्र के कार्यकर्ता ब्लक अध्यक्ष किशन सिंह व नगर अध्यक्ष जयेंद्र रावत के नेतृत्व में पुरोला बस स्टैण्ड के पास एकत्रित हुए। जहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और स्थानीय लोगों को मिष्ठान वितरण कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि हिमाचल विधान सभा चुनाव में 68 सीटों के सापेक्ष 40 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर बहुत प्राप्त किया है। जिस पर उन्होंने हिमाचल की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनमानस अब ऊब चुका है। भाजपा के राज में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। प्रदेश सचिव विहारी लाल शाह ने भाजपा सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति व दलित, वंचित, शोषित, पिछड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य करती है व विकास के वादों पर खरा उत्तरने के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित रहती है। इसी का परिणाम है कि हिमांचल की जनता ने कांग्रेस को 40 सीटों पर जीत दिलाई।
कार्यक्रम में जयेंद्र रावत सहित किशन सिंह,जगदीश गुसाईं,धीरेंद्र सिंह नेगी, नारायणी चौहान,उपेंद्र शर्मा,ओमप्रकाश रावत,भारत लाल,विजय सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।