युवाओं की रिहाई पर कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की
नई टिहरी। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार और टिहरी एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हरिओम भट्ट सहित सभी 13 युवाओं की रिहाई पर जनपद टिहरी गढ़वाल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट व प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार ने युवाओं की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बीते दिनों प्रदेश भर के बेरोजगार युवा लगातार हो रहे पेपर लीक और विभन्न भर्ती परीक्षाओ के निरस्त होने से आहत थे। जिसे लेकर किए गये आंदोलन के में सभी बेरोजगार युवा देहरादून में धरना प्रदर्शन कर रहे थे, किन्तु डबल इंजन की भाजपा सरकार ने इन बेरोजगार युवाओं पर बर्रबरतापूर्वक लाठी चार्ज किया, जिसमें कई युवा लहू-लुहान हुए। यह प्रदेश सरकार की दमनकारी कार्यवाही थी। जो बेरोजगारों की मांगों को कुचलने का प्रयास था। इसी दौरान 13 लोगों को भारतीय दण्ड संहिता की संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिनमे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार और टिहरी एनएसयूआई के अध्यक्ष हरिओम भट्ट सहित 13लोग थे। कांग्रेस पार्टी का प्रदेश नेतृत्व ने करन माहरा के आहवान पर लगातार बेरोजगारों की मांगों और इनकी रिहाई के लिए सड़कों पर संघर्षरत रहा। प्रदेश के कांग्रेस के अग्रज नेताओं में हरीश रावत, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह व गणेश गोदियाल बेरोजगारों की रिहाई के लिए प्रयासरत रहे। रिहा होने पर कांग्रेसियों खुशी जाहिर की है।