केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने रखा उपवास
रुद्रपुर। केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों एवं संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्घ आम्बेडकर पार्क में कांग्रेसियों ने सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत कांग्रेसी उपवास में रहे। मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आंबेडकर पार्क में पहुंचे और उपवास पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है।तब से महंगाई के साथ आम जनता हर तरह से परेशान है। देश की एकता और अखंडता को खतरा पैदा हो गया है। देश में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बेवजह की कार्रवाई ईडी से करवा रहे हैं। इससे कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त है। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक रंजीत रावत, सुमित ह््रदयेश, आदेश चौहान, गोपाल सिंह राणा, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, संजीव आर्य, सतीश नैनवाल, राहुल छिमवाल, मीना शर्मा, महेश शर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।