महंगाई के विरोध में देवप्रयाग में कांग्रेसियों का धरना
नई टिहरी। देवप्रयाग नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बदरीनाथ हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर प्रदेश कार्यकारणी के आहवान पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्घि के विरोध में धरना दिया।
कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाकर धरना दिया। देवप्रयाग नगर अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के बढ़ते भाव पर अंकुश नहीं लगा पाने के कारण आम जन परेशान है। कहा वर्ष 2014 में केंद्र सरकार पेट्रोल पर घ्9़50 और डीजल पर घ्3़70 पैसा एक्साइज ड्यूटी लेती थी,लेकिन आज जन विरोधी भाजपा सरकार पेट्रोल पर घ्33 और डीजल पर घ्32 रुपये एक्साइज ड्यूटी ले रही है। कांग्रेस सरकार ने हमेशा गरीबों के हितों को आगे रखकर फैसला लिया है, भाजपा सरकार आम नागरिकों को कोई राहत देने के बजाय मंहगाई से उनकी कमर तोड़ने में लगी है। धरने पर बैठने वालों में नीरज रावत, माणिक लाल ध्यानी,राकेश पंचभैया, द्गिम्बर रावत,पवन सिंह, तोता सिंह रावत,वीरेंद्र कुमार,समीर पंचपुरी,भानु प्रकाश, रोहित कोटियाल,प्रशांत मिश्रा आदि मौजूद थे।