कांग्रेसियों ने किया शराब की दुकान खोले जाने का विरोध
महापौर व पूर्व काबीना मंत्री के नेतृत्व में कांग्रसियों ने किया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के वार्ड नं. 29 घमंडपुर में शराब की दुकान खोलने का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। आबादी क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का जहां स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं, वहीं नगर निगम मेयर हेमलता नेगी और पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शराब की दुकान खोलने का विरोध किया।
सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री व मेयर घमंडपुर में शराब की दुकान खोलने का विरोध कर रहे लोगों के बीच पहुंचे। दुकान खोलने की प्रक्रिया शासन-प्रशासन के माध्यम से पूर्ण हुई है। इसमें नगर निगम की कोई भूमिका नहीं है। वहीं पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी आबादी क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने को अनुचित बताया। इस दौरान बलबीर सिंह रावत, विजय रावत, अनिल चौधरी और पूर्व प्रमुख गीता नेगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।