कांग्रेसियों ने एनडी तिवारी को श्रद्घांजलि दी
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्घांजलि अर्पित की गई। श्रद्घांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि पंडित नारायण दत्त तिवारी ने उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड में विकास की अहम भूमिका निभाई। प्रदेश कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और वरिष्ठ नेता ओपी चौहान ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी ऐसे राजनेता थे जो हर विषय पर गहरी पकड़ रखते थे। पार्षद राजीव भार्गव और कैलाश भट्ट ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी विकास पुरुष के साथ ही युग पुरुष भी थे। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और पूर्व मंत्री संतोष चौहान ने कहा कि विकास में नारायण दत्त तिवारी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, युवा नेता नितिन तेश्वर ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी ने सिडकुल की स्थापना कर युवाओं को रोजगार दिया। श्रद्घांजलि देने वालों में ब्लक अध्यक्ष अमित नौटियाल, विकास चंद्रा, विरेंद्र श्रमिक, मुकुल जोशी, अशोक गुप्ता, प्रदीप त्यागी, ईसम सिंह, नितिन यादव, मनीष गुप्ता, बीना कपूर, रेखा गुप्ता, समर्थ अग्रवाल, लव चौहान आदि उपस्थित रहे।