कांग्रेसियों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन
हरिद्वार। शहर में हाल ही में किए गए सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता और सड़कों के ढ़लान गलत बनाने पर स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेसियों ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। इसके बाद अधिकारी पहुंचे तो उनका घेराव किया। वार्ता के दौरान लोनिवि के अधिकारियों ने दो दिन के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। समस्या दूर न होने पर कांग्रेसियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के साथ आर्यनगर व विवेक विहार के साथ ही कई क्षेत्रों के लोग एकत्र होकर मायापुर स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद परिसर में ही धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे अधीक्षण अभियंता ने वार्ता के लिए उन्हें अंदर बुलाया। अशोक शर्मा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कारगुजारी के कारण लोगों को अब बरसात होते ही दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। आर्यनगर चौक स्थित पीर वाली गली में लोनिवि ने सड़क निर्माण कर नालियों को बंद कर दिया है। जिससे बरसात होते ही निकासी न होने के कारण लोगों के घरों में पानी भर रहा है। विष्णु गार्डन स्थित गीता विज्ञान के पीछे, कनखल रविदास बस्ती रोड और कृष्णानगर में सड़क का ढलान गलत तरीके से बना दिया है। जिससे हल्की बारिश होते ही जलभराव की समस्या खड़ी हो रही है। अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कुमार व नवेज अंसारी ने कहा कि ज्वालापुर में कई स्थानों पर हाल ही में बनी सड़क बारिश होते ही खराब होने लगी हैं। दो दिन के अंदर अगर सड़कों की समस्या दूर नहीं की गई तो लोनिवि कार्यालय पर उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।