भाजपा सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी को कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
अल्मोड़ा। ब्लक कांग्रेस कमेटी सोमेश्वर के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर में चल रहे पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में बाजार में विरोध प्रदर्शन कर सभा की। जिसमें पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। गुरुवार को सोमेश्वर के मुख्य चौराहे में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद टम्टा ने कहा कि देश की ओलंपिक मेडल विजेता और पहलवान बेटियां पिछले 18 दिनों से देश की राजधानी में धरने पर बैठी हैं। देश के लिए मेडल जीतने वाली इन बेटियों ने भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। मेडल जीतने पर जिन बेटियों का अभिवादन प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों ने किया, आज उन बेटियों ने सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस को एफआईआर सौंपी है। लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा और प्रधानमंत्री बेटियों के साथ खड़ा होने के बजाय आरोपी बृजभूषण के साथ खड़े हैं। उसे बचाने के लिए भाजपा सरकार पूरी ताकत लगाए हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं। अध्यक्षता ब्लक कांग्रेस अध्यक्ष कुंदन भंडारी ने की। यहां युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष भुवन दोसाद, कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजू भट्ट, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष रणजीत नयाल, लक्ष्मण सिंह मेहरा, बलवंत सिंह जीना, शंकर सिंह जलाल, राजू आर्या, अरविंद गिरी, राजेश गिरी, प्रकाश खाती, हरीश आगरी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।