कालसी में कांग्रेसियों ने मंत्री धन सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया

Spread the love

विकासनगर। जौनसार बावर में स्वास्थ्य और शिक्षा की लचर व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने कालसी मुख्य बाजार में रविवार को सरकार और स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जानबूझकर जौनसार बावर क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उमादत्त जोशी ने कहा कि जौनसार बावर के अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती नहीं की गई है। संसाधनों की भी कमी बनी हुई है। कहा कि किसी भी अस्पताल में सर्जन की तैनाती नहीं है। अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मरीजों को नहीं मिल रही है। मामूली बीमारी होने पर भी लोगों को विकासनगर, उत्तरकाशी या हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में जाना पड़ता है। अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने पर गर्भवती महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी होती है। अस्पतालों में महिला रोग विशेषज्ञ भी नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जौनसार बावर परगने के अस्पताल खुद वेंटिलेटर पर चल रहे हैं। यही हाल क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था का भी है। पूरे क्षेत्र के 40 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजली विहीन हैं। ऐसे में इन विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास रूम की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। कहा कि 23 स्कूलों में पेयजल व्यवस्था भी नहीं है। सरकार एक ओर सरकारी शिक्षण संस्थानों को हाईटेक सुविधा मुहैया कराने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर जौनसार बावर के विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव बना हुआ है। कांग्रेसियों ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में सरदार सिंह, विजय कुमार, श्याम दत्त वर्मा, गोपाल सिंह, शांति सिंह, मनीष शर्मा, ऋषभ चौहान, शूरवीर सिंह, शमशेर सिंह, बरफ सिंह, रणवीर सिंह राय, दीपक सिंह, सूरज तोमर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *